छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा : म्युल अकाउंट के जरिए 27 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले में फर्जी तरीके से म्युल अकाउंट संचालित कर ₹27,83,702 की ऑनलाइन ठगी के मामले में थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी
- धनेश्वर साहू (38 वर्ष) – वार्ड क्रमांक 05, भड़िया पारा, सरखो
- रवि कुमार खुंटे उर्फ पंडा (32 वर्ष) – वार्ड क्रमांक 02, हरदी पारा, मेंहदी
आरोपियों ने यूको बैंक जांजगीर नैला शाखा में अपने नाम से खाता खोलकर साइबर ठगी के रुपयों को लेन-देन कर अवैध लाभ कमाया। बैंक खाते से कई बार साइबर फ्रॉड की राशि ट्रांसफर होते पाए जाने पर धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।