दोहा अटैक के लिए नेतन्याहू ने मांगी माफी, उधर- ट्रंप ने गाजा में शांति के लिए पेश किया प्लान

नई दिल्ली
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी को फोन किया और दोहा में हाल ही में हुए हमले के लिए माफी मांगी. इस महीने की शुरुआत में हुए इस ऑपरेशन में हमास नेता खलील अल-हय्या के बेटे और उसके सहयोगी जिहाद लबाद समेत पांच लोग मारे गए थे. नेतन्याहू ने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद कही. उधर ट्रंप ने गाजा शांति प्लान पेश किया है. नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास ने ये प्लान नहीं माना तो मिट्टी में मिला देंगे.
कतर के पीएम से क्या बोले नेतन्याहू… जानें शब्दश:
कतर के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, प्रधानमंत्री मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारे हमले में आपके एक नागरिक की मौत पर इजरायल गहरा खेद व्यक्त करता है. मैं आपको यह आश्वस्त भी करना चाहता हूं कि इजराइल का निशाना हमास था, न कि कतर के नागरिक. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भविष्य में इजरायल आपकी संप्रभुता का उल्लंघन नहीं करेगा और मैंने यह वचन राष्ट्रपति ट्रंप को भी दिया है. मुझे पता है कि आपकी इजरायल से शिकायतें हैं और इजरायल की कतर से कई शिकायतें हैं- चाहे वह मुस्लिम ब्रदरहुड का समर्थन हो, अल-जजीरा पर इजरायल की छवि बिगाड़ने का मामला हो, या विश्वविद्यालय परिसरों में इजरायल विरोधी भावना को समर्थन देना हो. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के इस विचार का स्वागत करता हूं कि हमारे दोनों देशों की लंबित शिकायतों को हल करने के लिए एक त्रिपक्षीय समूह स्थापित किया जाए.
इस बीच गाजा में बम-गोलियों की आवाजें बंद होने वाली हैं. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति के लिए 20 प्वाइंट का प्लान पेश किया है. 20 सूत्रीय गाजा प्लान में 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को हमास को रिहा करना होगा. गाजा के लिए बोर्ड ऑफ पीस की अध्यक्षता खुद ट्रंप करेंगे. अगर हमास नहीं हुआ गाजा प्लान के लिए तैयार, तो हमास को खत्म करने में अमेरिका का इजरायल को पूरा समर्थन होगा.




