Uncategorized
चांपा के मुकुंद टॉकीज के बाहर युवतियों में मारपीट, वीडियो वायरल

जांजगीर-चांपा। मुकुंद टॉकीज के बाहर दो युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार शाम फिल्म देखने पहुंची दो युवतियाँ अचानक आपस में भिड़ पड़ीं। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ों और मुक्कों से हमला कर दिया।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। दर्शक वीडियो बनाते रहे और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे। बताया जा रहा है कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा है और दोनों एक-दूसरे को पहले से जानती थीं।




