Uncategorized

जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत

रवि शर्मा/ एमसीबी/भरतपुर-एमसीबी

जिले के भरतपुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाये गये चेम्बर (गड्ढे ) में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई है। घटना में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके बाद पूरे शहर की जनता काफी गुस्से में है। गौरतलब हो की भरतपुर विकासखण्ड के जमथांन में नल जल योजना का कार्य किया जा रहा था जहां वाल के लिए बनाये गये 5 फिट के गड्ढे में एक 3 साल का मासूम गिर गया।

घटना के बाद तत्काल परिजनों के द्वारा बच्चे को ईलाज के लिये हास्पिटल ले जाया जा रहा था लेकिन मासूम ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया घटना के बारे में परिजनों के द्वारा बताया गया की बच्चा खेल रहा था और स्लैब खुला हुआ था। उसी में गिरने से बच्चे की मौत हो गई। जब तक उनकी नजर पड़ी तो वे लोग दौड़े लेकिन पानी भरा होने के कारण मासूम को निकालने में देर हुई वही गांव के सरपंच ने कहा की नल जल योजना में ठेकेदार के द्वारा जो जवाइन्टर लगाया गया था उसको ठेकेदार के द्वारा अच्छे से पैक नही किया गया था जिसके कारण बच्चा उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई। ठेकेदार की लापरवाही से हुई मासूम की मौत के बाद जब पीएचई विभाग के सहायक उप अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा की यह जो घटना घटी है बहुत ही दुखद है क्योंकि वाल चेम्बर में ढक्कन लगा था और आस पास के घरों में वही से पानी जाता है। उनके यहां दो कनेक्शन है उसमें पानी जा रहा था। उनको और पानी चाहिए था। वाल के चेंबर में डिस्टेबस किया गया और वाल से छेड़खानी की गई जिसके कारण यह घटना घटी है। इतना कह कर सहायक अभियंता ने अपना पल्ला झाड़ लिया।

Related Articles

Leave a Reply