कांग्रेस नेता के बेटे का हंगामा : नशे की हालत में गरबा उत्सव में कर रहे थे हंगामा, SDOP की कर दी पिटाई….. फिर क्या हुआ, पढ़िए…
कोंडागांव
बुधवार की रात गरबा उत्सव के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव के बेटे सिद्धार्थ श्रीवास्तव पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब के नशे में ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि मना करने पर एसडीओपी के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम मैदान में गरबा उत्सव चल रहा था। गश्त पर निकले SDOP निमितेश सिंह परिहार को सूचना मिली कि वहां कुछ युवक हंगामा कर रहे हैं। अब पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस बीच सिद्धार्थ के पिता मनीष ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। SDOP वहां पहुंचे और हंगामा कर रहे युवकों को मना किया तो एक युवक ने मारपीट शुरू की दी। इस दौरान उनके ड्राइवर ने बीच बचाव किया तो आरोप है कि उसका मोबाइल छीन कर पटक दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बाकी सभी भाग निकले। पकड़ा गया आरोपी युवक प्रदेश कांग्रेस महासचिव का बेटा सिद्धार्थ श्रीवास्तव है। गुरुवार की सुबह पुलिस ने 5 और लड़कों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस पर सभी के ऊपर गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। सभी सूखे नशे में धुत्त थे। सुधरने का मौका दें : श्रीवास्तव बेटे पर आरोप के बाद कांग्रेस महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा है कि अगर उनके बेटे सिद्धार्थ श्रीवास्तव से कोई गलती हुई है तो पुलिस निष्पक्ष रूप से उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। यह बात भी पर ध्यान रखें कि अभी वह बच्चा है। ऐसी कार्रवाई ना हो जाए कि जिससे उसे भविष्य में सुधरने का मौका ना मिले।