छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: CSR और DMF की जानकारी एजेंडा से गायब…. जिपं सामान्य सभा की बैठक में मचा बवाल

बैठक में कई विभाग के अधिकारी भी रहें अनुपस्थित

जांजगीर-चांपा
जिला पंचायत मे आज सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक 2 बजे से प्रारम्भ हुई लेकिन जिला के अधिकांश विभाग प्रमुखो की गैर मौजूदगी और जिला पंचायत सीईओ द्वारा अध्यक्ष के साथ सदस्यों की प्रस्ताव को एजेंडा मे शामिल नहीं करने से सदस्यों ने बैठक स्थगित कर दिया और सभी सदस्यों ने एक स्वर मे अधिकारियों की बैठक मे उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आगामी बैठक मे कड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है।
जिला पंचायत मे आज सामान्य सभा की बैठक के जिला पंचायत के सभी 17 सदस्य उपस्थित हुए, लेकिन बैठक मे कई विभाग के अधिकारी नदारद रहे जिसके कारण जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक का विरोध किया और जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ पर सीएसआर और डीएमएफ की जानकारी का प्रस्ताव विलोपित करने का आरोप लगाते हुए बैठक को स्थगित कर दिया।
जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा सामान्य सभा का विरोध करने के मामले मे जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिला के सभी विभाग प्रमुखो को आगामी बैठक मे उपस्थित होने के लिए पत्राचार करने और बैठक मे आवश्यक रूप मे शामिल होने के लिए पत्र भेजनें की बात कही और अध्यक्ष द्वारा सामान्य सभा की बैठक मे चाही गई सीएसआर और डीएमएफ के विषय मे जानकारी को उपलब्ध कराने के विषय मे उच्च अधिकारियो से मार्ग दर्शन मांगने की जानकारी दी है।
जिला पंचायत मे अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ 17 सदस्य है, जिसमे महिला अध्यक्ष के साथ 13 महिला सदस्य और 4 पुरुष सदस्य है, जिन्होंने अधिकारियो पर जिला पंचायत सदस्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है और आगामी बैठक मे अधिकारियों द्वारा बैठक मे उपस्थित नहीं होने पर मोर्चा खोलने की चेतावनी दी।

Related Articles

Leave a Reply