शिवनाथ एक्सप्रेस को समय पर चलाने मेमू की रैक से चलाई गई लोकल ट्रेन, रात में तय समय पर छूटेगी ट्रेन
बिलासपुर
कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस गुरुवार को तय समय यानी रात 8:50 बजे ही बिलासपुर से रवाना होगी। इसकी लेटलतीफी को सुधारने के लिए रेलवे ने एक नई व्यवस्था की। बिलासपुर से कोरबा के लिए मेमू की रैक को लोकल ट्रेन बनाकर रवाना की गई। कोरबा से भी यही रैक शिवनाथ एक्सप्रेस बनकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां यात्रियों को उतरकर उस ट्रेन में बैठना होगा, जिस रैक से शिवनाथ एक्सप्रेस चलती है। लेटलतीफी की यह समस्या सप्ताहभर से है। बीते गुरुवार को नागपुर रेल मंडल के सालेकला-दरकेसा के बीच एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। इसके चलते अप लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित हुई। इनमें इंटरसिटी व शिवनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है। उस दिन से दोनों ट्रेन प्रभावित है। अभी तक यह समय पर न पहुंच रही है और ना ही छूट रही है। दोनों ही ट्रेन के यात्रियों को सफर के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। एक दो ट्रेन विलंब से पहुंचती है उसके बाद पांच से छह घंटे कोचिंग डिपो में रैक की मरम्मत में समय लगता है। इसके बाद यही रैक बिलासपुर से कोरबा तक लोकल ट्रेन बनकर जाती है। देरी से छूटने के कारण वापसी में भी विलंब हो रहा है। स्थिति यह है कि यात्रियों देर रात तक इंतजार करना पड़ रहा था। इस सुधारने के लिए ही रेलवे ने एक वैकल्पिक व्यवस्था की है। जिसके तहत कोरबा तक दूसरी रैक से लोकल ट्रेन चलाई गई। इससे होगा यह है कि कोचिंग डिपो में रैक की आसानी से मरम्मत हो जाएगी। इसके बाद शिवनाथ एक्सप्रेस के समय पर सीधे प्लेटफार्म पर पहुंच जाएगी। कोरबा से पहुंचने वाले यात्री लोकल से बिलासपुर तक पहुंचेगे। हालांकि जिन यात्रियों कोरबा से एसी में रिजर्वेशन कराया है। उन्हें थोड़ी परेशानी होगी। पर ट्रेन समय पर चलने लगेगी।