ट्रांसफर होने के बाद बैंड बाजा के साथ दी गई थी विदाई,सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल,आईजी ने टीआई को जॉइनिंग से पहले किया सस्पेंड…
बिलासपुर/ आइजी बद्री नारायण मीणा ने टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार को थाने में ज्वाइन करने से पहले ही सस्पेंड कर किया है। कुछ दिन पहले शासन के निर्देश पर टीआई स्वर्णकार को राजनांदगांव जिले से बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना मे ट्रांसफर किया गया था। आइजी के आदेश पर टीआई को लाइन भेज दिया गया है। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर होने पर थानेदार सुरेंद्र स्वर्णकार में खुशी की लहर थी थाना स्टाफ ने टीआई को ढोल-ताशों के साथ सजी हुई गढ़ी में बारातियों की तरह जुलूस निकालकर विदाई दी गई थी, जिसमें वे फूलों से सजी अपनी लक्जरी कार की सनरूफ खोलकर दोनो हाथ जोड़ रहे थे। जुलूस में पुलिसकर्मी बीच सड़क पर वर्दी की गरिमा को भूल कर नाचते गाते हुए विदाई दी। इस विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इसके बाद निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार चर्चा में आए। उनके इस कार्यप्रणाली को पुलिस अफसरों ने भी अनुशासनहीनता माना है। यही वजह है कि बिलासपुर के सिटी कोतवाली में ज्वाइन करने से पहले ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पुलिस विभाग में भी तहलका मच गया।
सिंघम को ज्वाइन करने से पहले मिलीं सस्पेंड का लेटर की गई कार्रवाई की
टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार को बिलसपुर के सिटी कोतवाली थाने का नया थानेदार का प्रभारी बनाया गया था। इंटरनेट मीडिया में बजे के साथ जुलूस निकालकर विदाई वाली विडियो वायरल होने के बाद आइजी मीणा ने गंभीरता से ली और टीआई को ज्वाइन करने से पहले ही सपेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग से लेकर आम जनता के बीच काफी चर्चा हो रही है। वही इस कार्रवाई के बारे में टीआई स्वर्णकार की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।