बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौत…..लोगों ने सड़क जाम कर वाहन में की तोड़फोड़
रायपुर
शनिवार को खरोरा में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा कर शांत कराया। करीब 4 घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र में हुआ है।
ग्राम लुटियाडीह निवासी विजेंद्र कुर्रे (22) पुत्र रामचंद कुर्रे शनिवार दोपहर किसी काम से बाइक पर निकला था। अभी वह खरोरा के पास ग्राम भाटिया में पहुंचा था कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विजेंद्र उछल कर बाइक से सड़क पर जा गिरा और ट्रक के पीछे वाले पहिए के नीचे आकर कुचल गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर वहां से भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। वहीं कुछ लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर विधानसभा CSP उदयन बेहार, थाना प्रभारी रमेश मरकाम सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इंश्योरेंस प्रक्रिया और जरूरी कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।