छत्तीसगढ़

CG की महिला को पंजाब से अश्लील मैसेज करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

भिलाई

भिलाई में महिला के मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने ढूंढ निकाला है। जैसे ही पुलिस को पता चला कि आरोपी पंजाब के अमृतसर का है तो तुरंत एक टीम को वहां भेजा। वहां पहुंचकर पुलिस ने अमृतसर पुलिस की मदद ली और आरोपी को गिरफ्तार कर दुर्ग ले आई। पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह के खिलाफ धारा 509 (ख) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।भिलाई नगर टीआई एमएल शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-6 की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने कुछ दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि एक अंजान नंबर से उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपी उसे ब्लैकमेल भी कर रहा है। वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जब आरोपी का मोबाइल नंबर जब ट्रेस किया गया तो उसका लोकेशन पंजाब राज्य के अमृतसर जिला अंतर्गत अराया ग्राम मिला। साथ ही मोबाइल नंबर जगजीत सिंह (45 वर्ष) के नाम पर रजिस्टर्ड मिला। पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। इसके बाद उसे पंजाब से गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply