जांजगीर चांपा

जांजगीर जिले में भी कोरोना बेकाबू: सक्ती थाने में टीआई समेत 9 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कोविड अस्पताल के 2 डॉक्टर और जिला अस्पताल के 12 से ज्यादा स्टाफ भी संक्रमण की चपेट में

जांजगीर

जांजगीर जिले में भी कोरोना बेकाबू हो चुका है। यहां रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्थिति ये है कि यहां के एक और थाने में कोरोना विस्फोट हो गया है। अब जिले के सक्ती थाने में टीआई समेत 9 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कोविड अस्पताल के 2 डॉक्टर और जिला अस्पताल के 12 से ज्यादा स्टाफ भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले जांजगीर थाना के 04 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सक्ती थाना के एसडीओपी 06 दिन पहले संक्रमित हुए थे। उन्हीं के संपर्क में सक्ती थाना के टीआई रूपक शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी भी आए थे। इसी वजह से इन सभी ने एहतियातन शनिवार को टेस्ट कराया था। अब रविवार शाम को आई रिपोर्ट में टीआई समेत 8 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को भी एक आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 09 तक पहुंच गई। संक्रमित होने वालों में टीआई, 2ASI, 6 आरक्षक शामिल हैं। सोमवार को थाने को बंद किया गया है। यहां तैनात दूसरे पुलिसकर्मियों का भी सैंपल लिया जा रहा है। बताया गया है कि थाने के पास में ही पुलिसकर्मियों का परिवार भी रहता है। इसलिए उनका भी टेस्ट थाने में किया जा रहा है। इधर, फिर से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। रविवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में जांजगीर कोविड अस्पताल के 2 डॉक्टर डॉ सूरज साहू और डॉ आस्था बैस संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल के 12 से ज्यादा स्टाफ भी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें नर्स और वार्ड बॉय शामिल हैं। जिला अस्पताल में अब तक 08 से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। रविवार को एक साथ 190 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस प्रकार यहां अब तक 58503 लोग इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को यहां एक मरीज की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 841 तक पहुंच गया है।

Related Articles

Leave a Reply