छत्तीसगढ़
घर में गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आए ग्रामीण की हालत गंभीर
जशपुर
दुलदुला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बेगा झरिया में आकाशीय बिजली गिरने से घर में निवासरत एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर 108 की टीम पहुंचीं। टीम ने प्राथमिक इलाज कर हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया। जानकारी के मुताबिक गुलजारी लाल उम्र 46 वर्ष अपने घर में काम कर रहा था। इसी दौरान तेज गरज शुरू हो गई। उनके घर में आकाशीय बिजली गिरी जिससे गुलजारी लाल इसकी जद में आ गया। आकाशीय बिजली के झटके से उनके दायां हाथ और दोनों पैर काम नहीं कर रहा था। परिजन ने इसकी सूचना 108 को दी। 108 के ईएमटी इग्नेशिया और पायलट कुलेश्वर बेसरा घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद घायल अधेड़ का प्राथमिक कर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।