नेटवर्किंग साइट में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
कोरिया: पटना थाना अंतर्गत सोशल नेटवर्किंग साइट में अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. रोपी सुदर्शन सिंह निवासी खोड पाण्डवपारा, थाना पटना जिला कोरिया का रहने वाला है. आरोपी ने 29 दिसंबर 2020 में अपने मोबाइल से सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. आरोपी पर धारा 67 आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर कविता ठाकुर के निर्देशों पर दिल्ली से सायबर टीम से मिली रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की गई है. सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भेजे गए सायबर टीप लाइन सीडी में सोशल मीडिया पर महिला और बच्चों से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्रवाई रिपोर्ट मुख्यालय से ऑनलाइन माध्यम से हुई है.