पूरे प्रदेश भर के चौहान गाड़ा समाज द्वारा जैजैपुर में कर रहे धरना प्रदर्शन
जातिगत गाली गलौज करने पर आरोपी कमल चंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर अनुसूचित जाति द्वारा धरना प्रदर्शन
राकेश चंद्रा/जैजैपुर
गायिका लक्ष्मी कवर के मोबाइल फोन पर जातिगत गाली गलौज कर गाड़ा समाज को अपमान करने पर आरोपी कमल चंद्रा गोटिया निवास जेजेपुर ग्राम मलनी के खिलाप शक्ति पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई है। आरोपी का जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसको लेकर अनुसूचित जाति के सामाजिक कार्यकर्ताओ में भारी आक्रोस है। और आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर जैजैपुर में धरना दे रहे है। विदित हो की जैजैपुर के ग्राम मलनी में रामायण मंडली का प्रतियोगिता दिनांक 24,2 ,2023 को हुआ था जिसमें गायिका लक्ष्मी कवर और तबला वादक विजय चौहान ने वहां रामायण भजन कीर्तन प्रतियोगिता में भाग भी लिए थे। जैसे ही कमल चंद्रा गोटिया को यह पता चला विजय चौहान अनुसूचितजाति गांडा है,तो उसने लक्ष्मी कंवर को फोन करके यह कहा कि तुम्हारा तबला वादक नीच हरिजन गांडा,चमरा जाति का है उसे लाकर आपने धर्मभस्ट कर दिया कह कर गाली गलौज करने लगा जिसका मोबाइल में रिकॉर्ड है। कमल चंद्रा के द्वारा छुआछूत की भावना से समाज को अपमानित किया है। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के चौहान गाड़ा समाज में में भारी आक्रोश है। समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई थी लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसको लेकर पूरे प्रदेश भर के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो द्वारा जैजैपुर में धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग किया जा रहा है। अब आगे यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी कमल चंद्रा को गिरफ्तार किया जाता है या नहीं।
एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
थाना पहुंचे चौहान समाज के लोगों ने पुलिस को एक सप्ताह के भीतर कमल चंद्रा की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही समाज के लोगों ने आंदोलन के दौरान कुछ हादसा होने पर उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होने बात कहीं है।समाज ने एक सुर में कहा कि एक व्यक्ति ने पुरे समाज को गाली देकर आपमानित किया है।
बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
चौहान समाज के लोग आज थाने गाली -गलौज करनें वाले कमल चंद्रा की गिरफ्तारी की मांग के लेकर पहुंचे हुए थे।हम लगातार उसकी गिरफ्तारी को लेकर काम कर रहे हैं। बहुत जल्द उस आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सतरुपा तारम,थाना प्रभारी जैजैपुर