जांजगीर चांपा

जांजगीर: स्कूल की छत का पलस्तर गिरा, 2 छात्र घायल, ढ़ोरला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का मामला

जांजगीर-चांपा

बलौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले हायर सेकेड्री स्कूल और प्राथमिक शाला की छत गिरने से दसवीं का छात्र घायल हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार चारपारा संकुल में आने वाले प्राथमिक स्कूल की छत का हिस्सा आये दिन गिरता रहता है। शिक्षको ने छत की स्थिति देखते हुए बच्चो को दूर बैठाना शुरु कर दिया है जबकि ढोरला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की छत गिरने से दसवी का छात्र घायल हो गया है जिसे बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। चोट गंभीर नही थी इसलिए छात्र दूसरे दिन ही स्कूल आ गया था। बताया जा रहा है कि ढोरला का प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और उच्चतर शाला एक ही प्रागंण मे अलग-अलग भवन मे संचालित हो रहे है प्राथमिक शाला और उच्चतर माध्यमिक शाला दोनों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 2015-16 मे किया गया है लेकिन अमानक सामग्री और मापदंड के पालन के अभाव में दोनो स्कूलों के भवन कमजोर होने लगे और दोनों ही भवनो मे सीपेज आने लगा है जहां प्राथमिक शाला के एक अतिरिक्त कक्ष को ताला लगा दिया है क्योकि वह पूरी तरह जर्जर हो गया है वही एक कमरे मे कक्षा लगायी जा रही है जहां पानी गिरने पर छत टपकना शुरु हो जाता है क्योकि छत ढलाऊ नही बनने के कारण पानी छत मे इक्कठा हो जाता है। वहीं हाईस्कूल की छत से गिरने पर अभिषेक कुमार और अर्जुन कुमार घायल हो गये है जिसमे से एक छात्र के आंख के पास तो दूसरे छात्र के सिर पर चोट आयी है ।

दस साल में जर्जर हो रहे भवन, मांग पत्र भेजते है, पर कार्यवाही शून्य
पूरे जिले मे 2015-16 के बाद जितने भी भवन बने है वो सब दस साल के पहले ही जर्जर होना शुरु हो गये है क्योकि पिछले दस सालो मे जिले मे भ्रष्टाचार की हद खत्म हो गयी है और ठेकेदार शिक्षा के मंदिर को भी बख्श नही रहे है और उनका पूरा साथ अधिकारी और इंजीनियर दे रहे है। छात्रो के घायल होने से कुछ देर के लिए खलबली तो मचती है पर भ्रष्टाचार करने वालो और उनका साथ देने वाले अधिकारियो का कोई कुछ बिगाड़ नही पाता इसलिए भ्रष्टाचार अनवरत जारी है और आम जनता की गहरी नींद यह जारी रहेगा।

हर वर्ष जानकारी मांगी जाती है और हम भेजते है लेकिन नये भवन के लिए कोई कार्यवाही नही हो रही है।
जगन्नाथ रात्रे प्रभारी प्राचार्य

Related Articles

Leave a Reply