Breking news नहर में बहता मिला अज्ञात युवक का शव, शव की पहचान में जुटी पुलिस
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र की नहर एक युवक का शव मिला है। जोकि नहर में बहता हुआ मिला है शव को पुलिस ने बाहर निकाला है मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अस्पताल के मरचूरी में रखा गया है।
पामगढ़ थाना प्रभारी सनत मांत्रे ने बताया की देर रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच सूचना मिली की एक शव नहर के पानी में बह रहा है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मृतक युवक की उम्र लगभग 19 वर्ष है अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की तस्वीर सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारियों को बेजी गई है। यह शव अकलतरा थाना क्षेत्र पकरिया नहर से बहता हुआ पामगढ़ की ओर आया है। मृतक युवक ने सफेद रंग का सार्ट, ब्लैक पेंट पहना हुआ है। मृतक के पेंट की तलाशी ली गई,जिससे उसकी पहचान हो सके मगर किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है। 19 वर्षीय युवक की कैसे हुई है पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ सीएचसी अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। देर रात शव मिला है, गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।