जांजगीर चांपा
कुलीपोट के पास बाइक सवार पति पत्नी को छोटा हाथी पिकप ने मारी ठोकर आई चोटें थाने में रिपोर्ट दर्ज
जांजगीर चांपा
जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुलीपोटा के पास ट्रेक रफ्तार छोटा हाथी चालक ने मोटर साईकिल में सवार दंपत्ति को मारी ठोकर मारी है। सिटी कोतवाली थाने में आरोपी छोटा हाथी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज।
मिली जानकारी के अनुसार विकाश कश्यप अपनी पत्नि नीशा कश्यप को मोटर सायकल क्रमांक CG11MB 4190 पैशन प्रो में पीछे बैठाकर चांपा अस्पताल से जांजगीर आ रहे थे। कुलीपोटा के पास पहुंचा था तभी पीछे तरफ से आ रहा छोटा हाथी क्रमांक CG04PB 4032 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक् वाहन चलाते हुए, मोटर सायकल को ठोकर मार दिया जिससे हम दोनो मोटर सायकल सहित सडक पर गिर गये। जिससे मेरे दाहिना कंधा, सिना में चोट आया एवं मेरी पत्नि नीशा सिर में चेहरे, कंधे में गंभीर चोट आया है। रिपोर्ट दर्ज कराया गया है और कार्यवाही की मांग की गई।