छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

Janjgir Champa: ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के साथ संवाद शत प्रतिशत नागरिकों को मिले शासकीय योजनाओं का लाभ – कलेक्टर

जांजगीर-चाम्पा। कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा जिला प्रशासन के विभिन्न नवाचार कार्यक्रमों की जानकारी हर गांव के ग्रामीणों तक पहुंचे इसको लेकर सरपंच सचिवों की कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आडिटोरियम भवन में आयोजित किया गया।

कार्यशाला में दस प्रण परिवर्तन अभियान की सरपंच सचिव को शपथ भी दिलाई गई। जिले में शत प्रतिशत शासकीय योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिलना चाहिए। इसके लिए है हम सभी को मिलकर जागरूकता के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचना है। जिले में दस प्रयत्नम अभियान चलाया जा रहा है। “दस प्रयत्नम”अभियान के तहत सुपोषित जांजगीर-चांपा, शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव, एनीमिया मुक्त जांजगीर-चांपा, शतप्रतिशत टीकाकरण, शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड, कुष्ठ मुक्त जांजगीर-चांपा, शतप्रतिशत शिक्षित जांजगीर-चांपा, स्वस्थ एवं सुरक्षित किशोरावस्था, स्वयं सहायता समूहों का सामाजिक उत्थान में सक्रिय भागीदारी, स्वच्छ जांजगीर-चांपा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकते है।, सबसे महत्वपूर्ण है बीमारी का चिन्हांकन करते हुए निदान कराना आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सुपोषण अभियान को गति दी जा रही है। एस बी एम के माध्यम से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सतत रूप से चलाए जा रहे है। बिहान के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए आजीविका ऋण दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की कराई जा रही है। इस दौरान जिले की ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply