Advertisement
छत्तीसगढ़

असामाजिक तत्वों ने देवी मां की मूर्ति में लगाई आग, गांव में भड़का आक्रोश

राजनांदगांव

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी से लगे ग्राम सरखेड़ा में असामाजिक तत्वाें ने देवी मां की मूर्ति पर आग लगा दी है। इस खबर के बाद गांव में माहौल गरमा गया। देवी मां की पूजा अर्चना करने वाले ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव में तनाव जैसी स्थिति बन गई। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों की इस हरकत को लेकर औंधी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। घटना शनिवार की देर शाम की है। गांव में जब देवी मां की मूर्ति को आग लगाने की खबर फैली तो ग्रामीण गुस्सा गए। बताया गया कि गांव के कुछ युवकों ने देवी मां की मूर्ति पर आग लगाई है। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव में तनाव का माहौल बन गया था। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस में इसकी शिकायत की। संवेदनशील मामला होने के कारण मानपुर एसडीओपी मयंक तिवारी ने खुद जांच की। वहीं गांव के माहौल को शांत करने के लिए पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई। बता दें कि गांव में देवी मां की मूर्ति में आग लगाने की घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। जिस पर पुलिस ने नजर बनाए रखी है। बताया गया कि मूर्ति गांव के मंदिर में स्थापित थी। जिसमें छेड़छाड़ कर असामाजिक लोगों ने मूर्ति को निकालकर नदी तट पर आग के हवाले कर दिया। इस कारण गांव में रविवार को भी तनाव का माहौल बना रहा। एसडीओपी मयंक तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply