Advertisement
छत्तीसगढ़

केरल पहुंचा मानसून, छत्तीसगढ़ में कब दस्तक, जानिए

रायपुर

केरल में मानसून पहुंच चुका है. एक हफ्ते बाद मानसून महाराष्ट्र और गोवा में दस्तक दे सकता है. दिल्ली सहित उत्तर भारत में इस महीने के अंत में मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. केरल में इस बार मानसून एक हफ्ते लेट है. हालांकि मौसम विभाग ने इस बार मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद जताई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश में 17 जून के आसपास पहुंचने की संभावना जताई है.आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 150 साल में केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख में बहुत बदलाव आया है. 1918 में 11 मई को केरल में मॉनसून ने दस्तक दी थी. 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल में मानसून पहुंचा था. बात करें छत्तीसगढ़ की तो मौसम विभाग ने 17 जून तक प्रदेश में मानसून पहुंचने की पुष्टि की है.

Related Articles

Leave a Reply