छत पर चढ़ा भालू : घर से बाहर भागा परिवार, शहर में भालुओं के मूवमेंट से दहशत
कांकेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में आए दिन भालुओं को लेकर ख़बरें आती रहती है। वहीं एक बार फिर शहर के राजापारा वार्ड में घर की छत पर भालू को चढ़ा हुआ देखा गया। जिससे दहशत में आकर घर में रहने वाले लोग बाहर निकल गये। कड़ी मशक्कत के बाद भालू को खदेड़ा गया।
दरअसल कांकेर शहर पहाड़ी और घने जंगल से घिरा हुआ है। इसकी वजह से कभी तेंदुआ तो कभी भालू भोजन की तलाश में शहरी इलाकों में घुस आते हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार भालू को शहरी इलाकों में देखा जा रहा है। हालांकि भालु ने कभी किसी तरह की शहरी इलाके में जनहानि नहीं पहुंचाई है। लेकिन लगातार भालू के शहर में घुसने से दहशत में लोग, रात में घरों से निकलने में डर रहे लोग।
शहर में भालुओं के मूवमेंट से दहशत
भालुओं के इस तरह से लगातार शहरी इलाकों में देखे जाने से लोगों में डर और दहशत का माहौल है। बीते महीने जगदलपुर- कांकेर नेशनल हाईवे- 30 पर शहर के बीच सड़क में दिनदहाड़े भालू डिवाइडर पार करता नजर आया था।