छत्तीसगढ़

कांकेर में हलबा समाज की जमीन पर कब्जा हटाने प्रशासनिक टीम के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा, केरोसिन डालकर सुसाइड की धमकी

कांकेर

सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर में हलबा समजा को सामाजिक भवन देने की घोषणा पिछले साल की थी.जिसके निर्माण को लेकर अब हल्बा समाज और भूमि मालिक आमने-सामने हैं. कांकेर के भण्डारीपारा-इमलीपारा में हल्बा समाज को भूमि का आबंटन की गई थी.जहां निर्माण का काम शुरु किया जाना था.लेकिन इस जमीन पर पहले से ही कुछ लोगों का कब्जा है.जमीन से कब्जा हटाने के दौरान हंगामा : हलबा समाज के लिए आबंटित जमीन पर कुछ लोग वर्षों से खेती किसानी का कर रहे हैं. जब प्रशासनिक अमले ने भूमि पर काबिज लोगों को हटाना चाहा तो महिलाओं ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की धमकी दी.जिसके बाद पुलिस महिलाओं को पकड़कर थाने ले आई.वहीं अब हलबा समाज ने भवन निर्माण के दौरान सुरक्षा मांगी है. आपको बता दें कि जब राजस्व का दस्ता अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो काफी देर तक बवाल होता रहा. जमीन पर कब्जा करने वाले परिवार की महिलाएं जेसीबी के आगे खड़ी हो गईं.इस दौरान उन्होंने घर को तोड़ने से रोका.लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिलाओं को उठाया और थाने लेकर आई.

See also  65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप, आरोपी ने खेत मे दिया वारदात को अंजाम

Related Articles

Leave a Reply