राजधानी रायपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट हुई लड़की, तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा
रायपुर
राजधानी रायपुर के आमानाका थाना के तहत एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ. नाबालिग बच्ची 7 महीने की गर्भवती हो चुकी है. दुष्कर्म को अंजाम देने वाले आरोपी को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रेप पीड़िता के नाबालिग होने की वजह से मामले में पुलिस पॉक्सो की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है. राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का यह मामला है. यहां के एक कारोबारी के ड्राइवर ने घर में काम करने आने वाली नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया है. नाबालिग बच्ची कारोबारी के घर काम करने जाती थी. कारोबारी के ड्राइवर की नजर काम करने वाली नाबालिग बच्ची पर पड़ी और उसे पहले दोस्ती करने के बाद शारीरिक संबंध बनाया. पुलिस की मानें, तो नाबालिग बच्ची 7 महीने की गर्भवती हो चुकी है. नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आमानाका पुलिस आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
मोहब्बत की जाल में फंसाकर किया रेप
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ड्राइवर पहले लड़की को अपने प्यार मोहब्बत की जाल में फंसाया. जिसके बाद महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. नाबालिग लड़की को इस संबंध में किसी को कुछ ना बताने की धमकी भी दिया था. नाबालिग बच्ची सब कुछ सहती रही. लेकिन जब गर्भवती होने के बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ी, तब परिजनों के सामने पूरा ममाला उजागर हुआ. जिसके बाद परिजनों ने आमानाका थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
“मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है. नाबालिग बच्ची, जिसकी उम्र लगभग साढ़े 16 साल की है, वह घरों में काम करने के लिए जाया करती थी. एक कारोबारी के ड्राइवर ने पहले नाबालिग से दोस्ती की, उसके बाद शारीरिक संबंध बनाएं. अब नाबालिग बच्ची 7 महीने की गर्भवती हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.” – संतराम सोनी, थाना प्रभारी, आमानाका