जांजगीर नैला दुर्गा उत्सव: “मां का उपहार” बना सौभाग्य, लकी ड्रा में खुशी जैन को मिली कार, अन्य विजेताओं की भी लिस्ट जारी

जांजगीर-चांपा। श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव 2025 : छत्तीसगढ़ के जांजगीर नैला मे विराजित 35 फीट ऊंची मां दुर्गा आकर्षण का केंद्र था. वही पंडाल म्यांमार के श्वेत मंदिर के तर्ज बना बना है, जो विश्व में शांति का प्रतीक है, वही लाइटिंग-साउंड श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा था. जिसे देखने पूरे देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जांजगीर नैला पहुंचे और मां का दर्शन कर आशीर्वाद लिए…
वही 3 अक्टूबर 2025 को रात्रि में “मां का उपहार” के लिए लकी ड्रा निकला गया है, जिसका लाइव यूट्यूब में भी दिखाया जा रहा था, जिसमें सौभाग्यशाली विजेता को मातारानी जी की आर्शीवाद के रूप ने ईनाम मिला है. जिसके लिए लिस्ट जारी कर दिया गया है, इसमें प्रथम पुरस्कार कार ( Creta) के लिए कूपन नंबर 28159 खुशी जैन जांजगीर को मिला हैं, खास बात यह है कि इस प्रथम पुरस्कार के कूपन नंबर के अंतिम चार अंक कूपन नंबर 8159 वाले को वाशिंग मशीन मिलेगा, साथ ही अंतिम तीन अंक कूपन नंबर 159 वाले होम थियेटर मिलेगा, और अंतिम दो अंक 59 और लास्ट नंबर 9 वाले को भी मां का उपहार मिलेगा…..देखिए अगर आपके कूपन में यह नंबर है तो आपको भी मिल सकता है “मां का उपहार” इसके साथ ही नीच लिस्ट में देखे किस कूपन नंबर को कौन सा उपहार मिला है.





