छत्तीसगढ़

किसानों के लिए बड़ी सहूलियत: तुहर टोकन ऐप अब 24 घंटे उपलब्ध, दिन- रात कभी भी मिलेगा टोकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘तुहर टोकन ऐप’ को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे के लिए खोल दिया गया है। जिसके बाद अब मोबाइल एप से टोकन काटने के लिए किसी निर्धारित समय की बाध्यता नहीं रहेगी। किसान दिन- रात किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे।

किसान 13 जनवरी तक अगले 20 दिनों तक के लिए टोकन ले सकते हैं।इससे किसानों को धान विक्रय की योजना बनाने और टोकन प्राप्त करने में पर्याप्त समय मिलेगा तथा भीड़ और तकनीकी दबाव की समस्या से राहत मिलेगी। इसके साथ ही 2 एकड़ और 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसान अब 31 जनवरी तक तुहर टोकन ऐप से टोकन ले सकेंगे।

See also  जांजगीर-चांपा पुलिस का वार्षिक फायरिंग अभ्यास शुरू, जवानों की क्षमता सुदृढ़ करने पर जोर

उल्लेखनीय है कि, टोकन प्रत्येक सहकारी समिति को आबंटित सीमा के भीतर ही जारी किए जाएंगे। किसानों से आग्रह है कि, वे समय रहते तूहर टोकन ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त करें और किसी भी असुविधा से बचें। सीएम साय ने कहा- किसानों की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तुहर टोकन ऐप को 24×7 खोलने और समय की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय इसी सोच का परिणाम है।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

अब किसान बिना किसी दबाव के, अपनी सुविधा अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे। 2 एकड़ और 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों के लिये टोकन की अतिरिक्त समय सीमा और अवधि का विस्तार किसानों को वास्तविक राहत देगा। राज्य सरकार किसान हित में हर संभव कदम उठाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

See also  सूरजपुर में बड़ा हादसा: कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर दबे, तीन की मौत

Related Articles

Leave a Reply