रायपुर

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा: ट्रेनों के विलंब और रद्द होने का किया जिक्र

रायपुर

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। इस लेटर में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के रद्द होने और देर से चलने का जिक्र किया है। सीएम ने खत में लिखा है कि ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण राज्य के लाखों नागरिकों को परेशानी हो रही है। रेलवे की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को निरस्त करने की सूचना जारी कर दी जाती है।

सीएम ने आगे खत में लिखा है कि ये ट्रेनें कब तक निरस्त रहेगी, इसकी भी जानकारी यात्रियों को नहीं दी जा रही है। मेरे ओर से पूर्व में रेल मंत्री को भी अनेक अवसरों पर यात्री ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। ट्रेनों के इस तरह से चलने की वजह से छात्रों, तीर्थयात्रियों, मरीजों, रोजगार के लिए राज्य में आने वाले व्यक्तियों, व्यवसायियों, श्रमिकों तथा परीक्षार्थियों के कई पूर्व तय काम हीं हो पा रहे हैं। वहीं धीरे-धीरे राज्य की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। लम्बी अवधि से ट्रेनों के निरस्त होने और विलम्ब से चलने के कारण राज्यवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिससे सरकार और रेलवे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं।

‘देश के अन्य राज्यों में ऐसी समस्या नहीं’
बघेल ने पत्र में लिखा है कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का घनत्व राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है और दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों के लिये यात्री ट्रेनें ही आवागमन का एकमात्र सुलभ और सस्ता साधन है। देश के अन्य किसी भी राज्य में यात्री ट्रेनों के संचालन संबंधी इतनी अव्यवस्थाएं संभवतः नहीं होगी। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि आपके स्तर से रेलवे मंत्रालय को राज्य की यात्री ट्रेनों के पूर्ववत सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देने का कष्ट करें ताकि राज्यवासियों को हो रही समस्याओं का अंत हो और उनके आक्रोश को शांत किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply