छत्तीसगढ़

हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर हत्या: गदर 2 फिल्म देखकर आया था युवक, आरोपियों की तलाश में पुलिस

भिलाई

भिलाई में खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में सिख समाज के युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। खुर्सीपार थाना के तहत आईटीआई मैदान की घटना है जहां शुक्रवार शनिवार की रात 30 वर्षीय युवक की हत्या हो गई। मृतक का नाम मलकीत सिंह उर्फ वीरू बताया जा रहा है। जो अपने एक दोस्त के साथ मोबाइल पर गदर 2 फिल्म देख रहा था। इसी दौरान युवकों ने उसकी बेदम पिटाई की। उसके एक दोस्त को गले पर चाकू टिकाकर उसे घुटने के बल बैठाये रखा और उसके सामने वीरू की बेरहमी से पिटाई कर फरार हो गए।

सभी आरोपी खुर्सीपार के बताए जा रहे हैं। जानाकारी के अनुसार मृतक गदर 2 फिल्म देखते समय वीरू उत्साहित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। जिसे सुनकर आरोपियो ने उसकी बेदम पिटाई कर फरार हो गए। घायल मलकीत को रात में ही उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ खुर्सीपार थाना पहुंचकर कर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply