छत्तीसगढ़
नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली नाबालिग की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस

बलरामपुर. जिले के पांगन नदी के पास शुक्रवार को नाबालिग का शव बरामद हुआ है. घटना से इलाक में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पूरा मामला डिंडो पुलिस चौकी का है.
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग ने गुरुवार की रात परिवार के साथ खाना खाया था. इसके बाद वह सोने के लिए चले गई थी. लेकिन आज सुबह उसकी लाश नदी किनारे संधिग्ध परिस्थिति में मिली. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.




