छत्तीसगढ़

सक्ती में पीएम आवास के विवाद में भाई ने भाई की टांगी से कर दी हत्या!


सक्ती। बाराद्वार थाना अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत अकलसरा में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाई ने भाई की हत्या कर दी मीली जानकारी के अनुसार परशुराम शिकारी के नाम से पीएम आवास निकाला था जिसमें धनीराम,

मनीराम ,समारू पिता परसराम शिकारी जो कि धनीराम अपने पिता के प्रधानमंत्री आवास को बनाना चाहता था इस बात को लेकर मनीराम एवं धनीराम में घर के आंगन में गाली गलौच दोनों में गत रात्रि को हुआ और तैश में आकर धनीराम ने मनीराम को टांगी से अनेको बार हमला किया जहां पर आंगन में ही मनीराम की मौत हो गई उसके बाद लाश को घर कि परछि मे लाया गया जिन्हें मनीराम की पत्नी एवं उनके पुत्र ने देखा हैं । मृतक के पत्नी एवं पुत्र द्वारा हल्ला करने पर लोगों को जानकारी हुई!

See also  भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर मौत

Related Articles

Leave a Reply