जांजगीर चांपा

714 मोबाईल नंबरों को खंगालने के बाद दो सुरक्षा गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

4-5 नवम्बर की दरम्यिानी रात्रि हुई थी सुरक्षा गार्ड की हत्या 0 वारदात में दो पुरूष व एक महिला शामिल

जांजगीर-चांपा@मानस-वार्ता।
386 सिम नंबरों के कॉल डिटेल व 714 मोबाईल नंबरों को तस्दीक करने के बाद थाना चाम्पा क्षेत्र के ग्राम सिवनी शासकीय शराब दुकान में हुए दो सुरक्षा गार्ड यदुनंदन पटेल एवं जयकुमार सूर्यवंशी की टंगिया से मारकर हुई निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है। इस मामले में दो पुरूष एवं एक महिला को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में आरोपी शिवशंकर उर्फ मुन्ना सहिस पूर्व से ही अपराधी प्रवृत्ति तथा जिसके खिलाफ थाना चाम्पा अपराध क्रमांक 71/ 2022 धारा 294, 323, 506, 327 भा.द.वी. दर्ज है, जिसके तहत 45 दिवस पूर्व में ही जेल में निरुद्ध था।
उल्लेखनीय है कि थाना चाम्पा क्षेत्रांतर्गत शासकीय शराब दुकान ग्राम सिवनी में दिनांक 04-05.11.2023 दिन शनिवार रविवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराब दुकान सुरक्षा में कार्यरत् दो सुरक्षा गार्ड यदुनंदन पटेल पिता लक्ष्मीप्रसाद पटेल उम्र 28 साल साकिन हथनेवरा, जयकुमार सूर्यवंशी पिता घासीराम सूर्यवंशी उम्र 35 साल साकिन पिसौद थाना चाम्पा की चेहरे में नकाब पहनकर टंगिया से निर्दयता पूर्वक सिर में प्रहार कर हत्या कर शासकीय शराब दुकान का ताला तोडक़र नगदी रकम व शराब चोरी का मामला सामने आया था इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जिले की एक बडी टीम गठित कि गई जो घटनास्थल एवं आस-पास के सी.सी.टी.व्ही फूटेज, का तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा गहन जांच किया गया तथा घटनास्थल एवं आसपास के इलाके सिवनी, पिसौद, हथनेवरा, बरबसपुर, गोविंदा, कर्रा मोड़ आदि स्थानों का टावर डंप लिया गया जिनमें लगभग घटनास्थल से संबंधित लगभग 7,40,500 नंबरों के गतिविधियों की पुष्टी हुई जिसके आधार पर लगभग 386 सिम नंबरों का कॉल डिटेल रिकार्ड खंघाल कर लगभग 714 मोबाईल नंबरों को तस्दीक किया गया तथा 100 से ज्यादा व्यक्तियों का कथन दर्ज किया गया। इसी दौरान घटना के बारे में जानकारी देने वाले को नगद पुरूस्कार की भी घोषणा की गई। घटना से संबंधित वीडियों पूर्व में ही प्रसारित हो चुके थे जिससे संबंधित और वीडियों भी आमजन में प्रसारित किये गये, कि दिनांक 17.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर गुप्त रूप से पूछताछ पर संदेही शिवशंकर उर्फ मुन्ना सहिस पिता सहनी राम चौहान उम्र 29 साल निवासी सुखरी फाटक के पास सिवनी मंडी के पीछे सिवनी थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) को तलब कर हिकमतअमली तथा मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर गहन पूछताछ की गई, जिसने अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि शासकीय शराब दुकान को लूटने के लिए अपने पत्नी के पहले पति के बेटे कृष्णा सहिस उम्र 21 साल एवं उसकी पत्नी मंगली उर्फ माला सहिस उम्र 45 साल के साथ मिलकर नकाब पहन कर 04-05.11.2023 की दरम्यिानी रात्रि अपने पत्नी के पहले पति के बेटे कृष्णा के साथ लगभग रात्रि 12:00 बजे अपने घर से निकलकर रेल्वे ट्रैक के रास्ते होते हुए शासकीय शराब दुकान सिवनी पहुॅचा, जहॉ इसके बेटे कृष्णा ने घटनास्थल शासकीय शराब दुकान सिवनी पर लगातार रहनेे वाले कुत्तों को जिनसे कृष्णा पूर्व परिचित था को बिस्किट का लालच देकर पास स्थित चखना दुकान के पीछे फुसलाकर लगातार बिस्किट खिलाने लगा। आरोपी शिवशंकर उर्फ मुन्ना सहिस अपने कपड़े बदलकर नकाब पहनकर हाथ में टंगिया लेकर शराब दुकान के बने बाउंड्रीवाल में अंधेरे से होते हुए देशी शराब दुकान की तरफ जा पहॅुचा तथा दोनों गार्डो के सोने का इंतजार करने लगा। तभी लगभग 12:20 बजे दोनो गार्ड एक तखत में मच्छरदानी लगाकर सो गये थे जो लगभग रात्रि 12:50 बजे पुरी तरह से सो गये थे, तभी उनके सिर पर टंगिये के पिछले हिस्से से लगातार 15-16 प्रहार कर सिर कुचल दिया जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। तत्पश्चात देशी शराब दुकान का ताला टंगिये से तोडने लगा इसी बीच एक अंजान व्यक्ति शराब के नशें में आने पर मुन्ना सहिस उसे पकडकर वापस बाहर रोड़ की तरफ छोडक़र पुन: आकर ताला तोडक़र अंदर घुसकर कांउटर के पास रखे पैसों को चुरा लिया तथा अंग्रेजी शराब दुकान का भी ताला तोडक़र अंग्रेजी शराब दुकान से 2 नग ब्लैक डॉग चुरा लिया और वहॉ से दोनो वापस अपने घर आ गये, घटना कारित करते समय घटना में प्रयुक्त टंगिया, पाना, नकाब, को अपने घर में लाकर छुपा दिया तथा शराब को धीरे-धीरे पी गये व चुराये पैसों केा खर्च करता रहा इस बीच वह जिला सक्ती के डभरा क्षेत्र में तथा उसका पुत्र कृष्णा बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में एवं पत्नी माला सिवनी में निवास करते रहे। सभी आरोपीयों का पृथक-पृथक मेमोरण्डम दर्ज किया गया व घटना में प्रयुक्त हथियार, पाना, नकाब, पहने कपड़े, ताला, चुराई गई शराब की खाली बोतल व रू. 4500/- नगदी रकम को समक्ष गवाहन जप्त किया गया। प्रकरण विवेचनाधीन है।

Related Articles

Leave a Reply