रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कथा का समापन, आशीर्वाद लेने पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम
रायपुर
राजधानी रायपुर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के श्री हनुमान कथा वाचना कार्यक्रम का कल समापन हो गया. शनिवार को कथा समापन के दिन गुढियारी में बागेश्वर महाराज द्वारा श्री हनुमान कथा का वाचन किया गया. इस दौरान प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरूण साव उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया.
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा, “महंत धीरेंद्र शास्त्री जी को पहले टीवी और यूट्यूब पर देखते थे. आज जीवन में प्रत्यक्ष दर्शन हुआ है. बाबा में गजब का ऊर्जा का स्रोत है. वे सनातनी परंपरा को मजबूत करने और स्थापित करने में लगे हुए हैं. आज कार्यक्रम के अंतिम दिवस है. आज कथा पूर्णता की ओर है. उनका अगला कथा वाचन कवर्धा में है. मैं बाबा जी को इसके लिए आमंत्रित करता हूं.”
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारत का परिदृश्य बदलने लगा है उन्होंने कहा कि बाबा का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हम प्रदेशवासियों को मिलता रहे. इस अवसर जनप्रतिनिधि गण, मेला समिति के पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में शामिल होने तथा कथा श्रवण के लिए लाखों की संख्या में हर रोज श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.