रजनीकांत, कमल हासन के बाद साउथ एक्टर की थलापति विजय की पॉलिटिक्स में एंट्री, लोकसभा चुनाव से पहले बनाई पार्टी
देश की पॉलिटिक्स में एक और एक्टर की एंट्री हुई है. साउथ के जाने-माने कलाकार विजय ने शुक्रवार (2 फरवरी, 2024) को सियासी पार्टी के नाम का ऐलान किया. उनकी पार्टी का नाम- तमिलगा वेत्री कजगम है. कलाकार विजय की ओर जारी बयान में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी चीजें साफ की गईं. ऐसा बताया गया- हम 2024 का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. न ही हम इस दौरान किसी को समर्थन देंगे. हमने यह फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए लिया है.
कौन हैं विजय
विजय का पूरा नाम जोसेफ विजय चन्द्रशेखर है. इनका जन्म 22 जून 1974 को हुआ था. इन्हें विजय के नाम से ही जाना जाता है. विजय एक प्रोफेशनल अभिनेता, और प्लेबैक सिंगर हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में विजय काफी बड़ा नाम हैं. तमिल से अलग विजय ने कई अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. अपने फैंस और मीडिया में विजय “थलापति” (कमांडर) के नाम से भी जाने जाते हैं. इनकी गिनती तमिल सिनेमा में सबसे अधिक पेमेंट लेने वाले अभिनेताओं में होती है. दुनियाभर में इनके प्रशंसक हैं.
कई पुरस्कार कर चुके हैं अपने नाम
विजय अब तक अपने नाम कई पुरस्कार कर चुके हैं. वह स्टार इंडिया की ओर से आठ विजय पुरस्कार, तमिलनाडु सरकार की ओर से तीन तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और एक SIIMA पुरस्कार जीत चुके हैं. भारतीय सेलिब्रिटीज की कमाई के आधार पर उन्हें फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में कई बार शामिल किया जा चुका है.
साउथ के इन सितारों ने बनाई पॉलिटिकल पार्टी
आंध्र प्रदेश में अन्ना और एनटीआर नाम से मशहूर एनटी रामाराव ने तेलुगू देशम पार्टी की स्थापना की थी. वह सात साल तक मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा अन्नादुराई ने भी अभिनय के बाद राजनीतिक पार्टी बनाई थी. वह तमिलनाडु के पहले मुख्यमंत्री बने थे. तमिल फिल्म जगत में वीएन जानकी के नाम से मशहूर, अभिनेत्री जानकी रामाचंद्रन भी राजनीति में उतरीं और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं. वह अपने पति और मुख्यमंत्री एमजी रामाचंद्रन की मौत के बाद सीएम बनी थीं. एमजीआर के नाम से मशहूर रामाचंद्रन 1977 से 1987 के बीच लगातार दस साल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे. अम्मा नाम से मशहूर जयललिता भी राजनीति में आने से पहले तमिल फिल्मों में काम करती थीं. कभी तमिल फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम करने वाले एम करुणानिधि 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे.
कमल हासन ने फरवरी 2018 में राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मय्यम पार्टी बनाई थी. तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी नाम से अपनी पर्टी बनाई. 2009 के विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को अठारह सीटों पर जीत मिली. रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में अपनी पार्टी रजनी मंदरम की घोषणा की थी.