छत्तीसगढ़

कोरिया में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ी गीत पर थिरकी सरोज पांडे

कोरिया

कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे इस समय जोरदार चुनाव प्रचार कर रही है. सरोज पांडे आए दिन अपने लोकसभा सीट की अलग अलग विधानसभाओं में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रही है. गुरुवार को पांडे कोरिया पहुंची. गुरुवार को कोरिया में भाजपा की तरफ से मंडलवार कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे भी पहुंची. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सरोज पांडे का जमकर स्वागत किया. उनके स्वागत में सरगुजिहा गीत गाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने जमकर नृत्य किया. उनके उत्साह को देखते हुए सरोज पांडे भी खुद को ना रोक सकी और उनके बीच पहुंचकर थिरकने लगी. सरोज पांडे को अपने बीच पहुंचकर महिलाएं और ज्यादा उत्साहित हो गई खूब नृत्य किया.

इस दौरान सरोज पांडे ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं की काफी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि किसी भी योजनाओं को जनता के आखिरी छोर तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्हीं के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है.

कोरबा लोकसभा में विधानसभा की इतनी सीटें: कोरबा लोकसभा सीट में आठ विधानसभा पड़ते हैं. यह सामान्य वर्ग की सीट है. कोरबा, कटघोरा, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, मरवाही, रामपुर, पाली तानाखार, भरतपुर सोनहत विधानसभा इस लोकसभा में पड़ते हैं. रामपुर, पाली तानाखार, भरतपुर सोनहत आरक्षित विधानसभा सीटें हैं. इस वजह से कोरबा लोकसभा के सीट में शहरी के साथ ही आदिवासी मतदाताओं की संख्या भी ज्यादा है.

Related Articles

Leave a Reply