जांजगीर चांपा

अकलतरा: बाइक और स्कूटी की आमने सामने टक्कर तीन घायल

अकलतरा

अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरियरा और पोडी भाटा बाइक सवार के आपस मे टकराने से युवक-युवती घायल हुए। तीन लोगो को गंभीर चोट लगने के कारण बिलासपुर रिफर किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा से मिली जानकारी अनुसार आज लगभग पांच बजे नरियरा के रहने वाले रिश्ते मे भाई बहन लगने वाले श्रुति कर्ष उम्र 23 वर्ष, श्रेया कर्ष उम्र 16 वर्ष , सिद्धार्थ कुमार कर्ष उम्र 12 साल और विनायक कर्ष उम्र 14 साल घूमने अकलतरा आये थे। चारो ने खरीददारी की और प्रकाश कैफे मे नाश्ता करके वापस नरियरा जाने अपने स्कूटी मे निकले । वे जनपद पंचायत अकलतरा के पास पहुंचे ही थे कि नींदसामने से आ रही बाइक सवार ने उन्हे टक्कर मारी। बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि चारो बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे और उनके हाथ पैरो मे चोट आयी। इस भयंकर टक्कर को देखकर लोगो ने जय मां कर्मा एम्बुलेंस को फोन किया और पुलिस को भी खबर दी। मां कर्मा एम्बुलेंस के द्वारा सातो घायलो को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान नरियरा निवासी श्रुति कर्ष को गंभीर चोट लगने के कारण बिलासपुर रिफर किया गया साथ ही पोडी भाटा के बाइक सवारो लखन केंवट, अमन केवट, मुकेश साहू और तनुज मानिकपुरी मे से मुकेश साहू और तनुज मानिकपुरी को भी गंभीर चोट लगने के कारण जांजगीर रिफर किया गया है ।माना जा रहा है कि इन बाइक सवारो द्वारा शराब पीकर बाइक चलाने के कारण इनसे बाइक अनियंत्रित होकर टक्कर हुई है। फिलहाल मामला अकलतरा पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।


विडियो बनाये जाने से हो रहे थे परेशान
बताया जा कि जब घायलो को हास्पीटल लाया गया तो लोगो ने विडियो बनाना शुरु कर दिया जिससे विनायक कर्ष और सिद्धार्थ कर्ष जो बारह से चौदह साल के है परेशान हो गये और वे लोगो से विडियो बनाने से मना कर रहे थे। अकलतरा पुलिस द्वारा शराबियो पर कोई कार्यवाही नही करने के कारण आये दिन ऐसी दूर्घटनाएं हो रही है और अकलतरा पुलिस अचानक ही कोई अभियान चलाकर बंद कर देती है जिससे ऐसे शराबी बाइक सवारो और चार-चार लोगो द्वारा एक बाइक पर बैठकर सवारी की जा रही है और दूर्घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply