छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

75 वर्षीय वृद्ध ने थाना पहुँच कर पत्नी प्रताड़ना का लगाया आरोप कहा पत्नी नही देती है खाना, देती है गाली और ताने

जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना में आज एक 75 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बुजुर्ग शिवदयाल मिरी ने बताया कि उसकी पत्नी उसे खाना नहीं देती है और गाली देती है और घर से निकल जाने कहतीं हैं । जब उनसे पूछा गया कि आपके बेटे लोग मां को समझाते नहीं है तो उन्होंने कहा कि सब कह-कहकर थक गए हैं लेकिन मेरी पत्नी किसी की बात नहीं सुनतीं है । बुजुर्ग ने बताया कि जब उनकी बहु उन्हें खाना देती है तो वो बहुओं को भी गाली देती है जिसके डर से बहुएं भी दुखी रहतीं हैं । 75 वर्षीय बुजुर्ग की यह हालत देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे । एक ओर देखा जाता इस उम्र में बुजुर्ग बेटे और बहुओं से प्रताड़ित होते हैं लेकिन ये बुजुर्गवार पत्नी से प्रताड़ित है और इतने प्रताड़ित है कि पुलिस से मदद की जरूरत पड़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply