छत्तीसगढ़

जिम में ट्रेड मिल में रनिंग के दौरान किशोर की हुई मौत

रायपुर

छोटी उम्र में बड़ी कसरत भारी पड़ सकती है. इस बात का अंदाजा 17 वर्षीय सत्यम रंगडाले को नहीं था. जिम में ट्रेड मिल में रनिग के दौरान किशोर की मौत हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है.

घटना रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी स्थित स्पेस जिम की है, जहां वर्कआउट करते 17 वर्षीय किशोर सत्यम रंगडाले गिर पड़ा. युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

See also  फंदे पर लटका मिला पुलिस आरक्षक का शव, दो दिन से था लापता

Related Articles

Leave a Reply