छत्तीसगढ़

साड़ी दुकान में भीषण आग, कार व स्कूटी भी जली

बस्तर

जगदलपुर शहर में मेन रोड पर स्थित साड़ी दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण तीन मंजिला इमारत में रखा हुआ सामान पूरी तरह से जल गया. दुकान के सामने खड़ी कार व स्कूटी भी बेकाबू आग की चपेट में आ गई.

बताया जा रहा है कि यह आग सुबह 9 और 10 बजे के बीच लगी. आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. नगरीय प्रशासन के साथ ही होमगार्ड की टीम को भी मौके पर रवाना किया गया. होमगार्ड की टीम और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग बुझाने का काम शुरू किया. बेकाबू आग को फैलने से रोकने के लिए पहले कार व स्कूटी में लगी आग को बुझाया गया. जिसके बाद साड़ी दुकान के अलग अलग मंजिल में लगे आग को बुझाने का काम शुरू हुआ.

बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि करीब एक से डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद बेकाबू आग पर कुछ हद तक सफलता भी मिली है. लेकिन धुंआ अभी भी इमारत से बाहर निकल रहा है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.बता दें कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. इसमें ज्यादातर आग लगने की घटनाओं का कारण शॉर्ट सर्किट होता है.

Related Articles

Leave a Reply