छत्तीसगढ़

पति-पत्नी ने पी शराब, दोनो में हुआ विवाद तो पति ने पत्नी की कर दी हत्या

कबीरधाम

रविवार को कबीरधाम जिले में हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला नक्सल प्रभावित थाना कुकदूर क्षेत्र के ग्राम बदना का है। पति-पत्नी ने बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनो के बीच में विवाद हो गया। फिर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। एडिशनल एसपी विकास कुमार ने बताया कि बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी आपस में शराब पीकर वाद विवाद कर रहे थे, जिसमें वीर सिंह धुर्वे द्वारा अपनी पत्नी का गला पकड़ के सर को कंक्रीट की चौखट में पटक दिया।

सर में चोट लगने से बुधरिया बाई की मृत्यु हो गई है। मामले में मर्ग पंजीकृत कर पोस्टमार्टम के लिए शव को कुकदूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है आरोपी पति पुलिस हिरासत में है, विवेचना जारी है l गौरतलब है कि इस थाना क्षेत्र में आए दिन हत्या के मामले सामने आते है। पूरे जिले में मर्ग कायमी के मामले भी इस थाना में सबसे ज्यादा है।

Related Articles

Leave a Reply