छत्तीसगढ़

CG में नोटा की धूम, 70000 से ज्यादा लोगों ने दबाया बटन

रायपुर

लोकसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 4 जून दिन – मंगलवार को वोट की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की किस्मत में कितनी सीटें आएंगी इसका परिणाम आज जारी हो जाएगा। रायपुर लोकसभा सीट से 38 उम्मीदवारों समेत छत्तीसगढ़ में 220 प्रत्याशियों के किस्मत का आज फैसला सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा में 10 सीट पर bjp ने अपना परचम लहराया है, जबकि 1 सीट पर कांग्रेस ने खाता खोला है। वहीं इस बार नोटा को भी अधिक बहुमत मिला है। आदिवासी क्षेत्र बस्तर लोकसभा सीट और कांकेर लोकसभा सीट से नोटा को अधिक बहुमत मिला है। बस्तर में 16465, कांकेर में 7291 लोगों नोटा को वोट दिया है। तो 11 सीटों पर सरगुजा और रायगढ़ में सबसे अधिक बहुमत मिला है। बिलासपुर में – 783, दुर्ग में – 2092, जांजगीर-चंपा में – 1817, कोरबा में – 2936, महासमुंद में – 1621, रायगढ़ में – 11072, रायपुर में – 1622, राजनांदगाव में – 4502, सरगुजा में – 17297 लोगों ने नोटा को मतदान किया है।

Related Articles

Leave a Reply