देश

15 वें CM बने मोहन चरण माझी, ओडिशा में पहली बार BJP ने बनाई सरकार

ओडिशा

देशभर में चुनाव परिणाम आने के बाद ओडिशा में पहली बार भाजपा ने सरकार बनाई है, जिसमें 52 वर्षीय मोहन चरण माझी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिदा ने भी शपथ ग्रहण की.
देशभर में चुनाव के नतीजे आने के बाद ओडिशा में पहली बार भाजपा ने सरकार बनाई है और 52 वर्षीय मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव (67) और प्रभाती परिदा (57) ने भी शपथ ग्रहण की. माझी के मंत्रिमंडल में 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें सुरेश पुजारी, रबिनारायण नाइक, नित्यानंद गोंड, कृष्ण चंद्र पात्रा, पृथ्वीराज हरिचंदन, मुकेश महालिंग, बिभूति भूषण जेना, कृष्ण चंद्र महापात्रा, गणेश राम सिंह खुंटिया, सूर्यवंशी सूरज, प्रदीप बालसामंता, गोकुला नंद मल्लिक और संपद कुमार स्वैन शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और अमित शाह समेत उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम, हरियाणा, गोवा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल थे.

ओडिशा को 24 साल बाद एक आदिवासी मुख्यमंत्री मिला है. इससे पहले कांग्रेस के हेमानंद बिस्वाल राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने 1989-1990 और 1999-2000 तक दो बार मुख्यमंत्री पद संभाला था. राज्य के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग थे. हालांकि उनका कार्यकाल बहुत छोटा रहा. हेमानंद बिस्वाल के बाद कांग्रेस कभी भी ओडिशा में सत्ता में नहीं आई.

Related Articles

Leave a Reply