कोरबाछत्तीसगढ़

एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बड़ा हादसा : लापरवाही के चलते मजदूरों पर गिरा कॉलम, एक महिला की मौत

कोरबा। जिले के एक एल्यूमीनियम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हुआ है. कार्य के दौरान भारी कॉलम गिरने से दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए. हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है. घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई है.

जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र के पताढ़ी गांव में संचालित मारुति एल्यूमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान नींव खुदाई के वक्त एक कॉलम जमीन पर गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रही दो महिला मजदूर इसकी चपेट में आ गईं. हादसे में एक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला को मामूली चोट लगी थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

मृतक महिला की पहचान उर्मिला के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कंपनी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

कोरबा सीएसपी भूषणा एक्का ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है कि महिला की मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई. अगर किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है, तो आगे निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

See also  पांचवें दिन भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर से उड़ान भरने वाले 7 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

Related Articles

Leave a Reply