छत्तीसगढ़

बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षामंत्री का पद छोड़ा, दिया इस्तीफा

रायपुर

रायपुर लोकसभा से सांसद चुने गए बृजमोहन अग्रवाल ने आज प्रदेश के शिक्षामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। साय कैबिनेट की बुधवार शाम हुई बैठक में ही श्री अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सीएम को सौंपा। उनके इस्तीफे के बाद कैबिनेट ने उन्हें विदाई भी दी। दो दिन पहले ही उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दिया था।
उल्लेखनीय है कि आठ बार रायपुर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिन पहले ही विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के घर जाकर अपना इस्ताफा उन्हें सौंपा था। इस दौरान उनके साथ अनेक विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। इस्तीफे के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, एक नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं। आप सभी का प्यार और दुलार मिलता रहेगा। मैं रायपुर दक्षिण की जनता से माफी मांगता हूं। मुझे विधायक का पद नई दायित्व के साथ छोड़ना पड़ा है। मैं संसद में जनहित के मुद्दों को उठाता रहूंगा। केंद्र में मंत्री नहीं बन पाने का मुझे मलाल नहीं है। अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से ऐसे दो-तीन उदाहरण है, जब बिना विधायक के मंत्री रहे हैं। हालांकि उन्हें छह महीने के भीतर चुनाव जीतना होता है। नियमों के तहत वो एक ही पद पर रह सकते हैं। उनके पास इस्तीफा देने के लिए 18 जून तक का समय था। अब वे 24 जून से संसद के नए सत्र में शामिल होने दिल्ली जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply