छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

छत्तीसगढ़ में NSUI-युवा कांग्रेस का बवाल:इस्तीफे की मांग को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा के आवास का घेराव करने की कोशिश की। जिन्हें पुलिस बल ने बीच में ही रोक लिया। 

यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने आज प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की। जहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी गृहमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे। जिन्हें बीच में महिला थाना चौक पर बैरिगेट लगाकर रोक लिया गया। साथ ही गृहमंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जिसने उन्हें बीच में ही रोक लिया। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल के बीच जमकर झूमा- झपटी हुई। 

गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग

इस प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे थे। कांग्रेसी नेता हाथों में तख्ती लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

See also  जेल में कांग्रेस नेता की मौत पर बवाल: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, आदिवासी समाज ने बुलाई बड़ी बैठक

Related Articles

Leave a Reply