छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरे गैस सिलेंडर, बड़ा हादसा टला

बिलासपुर। न्यायधानी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटते ही सड़क पर भरे सिलेंडर बिखर गए. हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्थित करने में जुट गई.

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

रायपुर से बिलासपुर गैस गोदाम जा रहा सिलेंडर से भरा ट्रक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी वर्मा कॉलेज के सामने पलट गया. यह घटना सुबह करीब 5 बजे की है. जैसे ही ट्रक कॉलेज के पास पहुंचा, अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया और भरे हुए सिलेंडर बाहर फेंका गए. लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से गाड़ी को हटाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

Related Articles

Leave a Reply