छत्तीसगढ़

युवती को 100 मीटर गहरी खाई में धकेलने वाला युवक 2 साल बाद चढ़ा पुलिस गिरफ्त में

  • 3 दिन तक बेहोशी की हालत में पड़ी रही युवती को आया होश

बतौली

युवती को एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले तो मारपीट की, फिर जान से मारने धक्का देकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा दिया था। घटना वर्ष 2019 की है। युवती जंगल के रास्ते बड़ी मां के घर जा रही थी. युवती की किस्मत अच्छी थी कि 3 दिन तक जख्मी हालत में खाई में ही बेहोश पड़े रहने के बावजूद उसकी जान बच गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 साल बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 13 अक्टूबर 2019 को 23 वर्षीय अपनी बड़ी मां के घर पैदल ही सेदम से लगे ग्राम लोटा जा रही थी। रास्ते में बाघपानी जंगल में करदना पटेलपारा निवासी 21 वर्षीय दिलीप पन्ना पिता रत्नू उरांव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवती का रास्ता रोक लिया। एक ही स्कूल में पढऩे के कारण दिलीप युवती का पूर्व परिचित था। दिलीप साथी के साथ मिलकर युवती को जबरन खींचकर जंगल के अंदर ले जाने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो दोनों ने उसे जान से मारने की नीयत से धक्का देकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा दिया। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। करीब 3 दिन युवती जख्मी हालत में खाई में ही बेहोश पड़े रही। तीन दिन बाद जब होश आया तो मदद के लिए शोर व कराहने की आवाज सुनकर मवेशी चराने वाले एक व्यक्ति ने उसे देखा। फिर इसकी सूचना परिजन को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व युवती को किसी तरह खाई से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में युवती व परिजन ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप पन्ना को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply