जांजगीर: निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री साहू के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई

जांजगीर-चांपा
जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जी पी साहू के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके स्वस्थ और सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री साहू ने निर्वाचन कार्यालय प्रांगण में आज बरगद, पीपल व नीम पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसे भी पढ़े- विधानसभा में उठा सवाल…….3 थानेदार सहित 16 कांस्टेबल लाइन अटैच….
श्री साहू जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर में एक मार्च 1999 से पदस्थ थे। उनकी प्रथम पदस्थापना सरगुजा जिले में 24 जून 1982 को हुई थी। वे 39 वर्ष 1 माह 08 दिन की शासकीय सेवा पूर्ण कर आज सेवा निवृत्त हुए हैं। उन्होंने विगत 4 लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन में सक्रियता पूर्वक अपनी सेवाएं दी। ग्राम हिर्री-बिलासपुर के मूल निवासी है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, श्री के एस पैकरा, श्री भास्कर मरकाम, डीपीएसओ श्रीमती पायल पाण्डे, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री विनय पटेल, ईडीएम श्री सुनील साहू, स्टेनो श्री एसबी साहू, श्री मनोज चौहान सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े- जांजगीर: चिटफंड कंपनियों के निवेशकों से 6 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित