छत्तीसगढ़

उफनती नदी में फंसा ट्रैक्टर : ड्राइवर और किसान ने कूदकर बचाई जान, ग्रामीण लगातार कर रहे पुल निर्माण की मांग

गरियाबंद- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में उफनती नदी में ट्रैक्टर फंस गया है। ट्रैक्टर इस तरह से डूबता हुआ नजर आया कि, ड्राइवर और किसान ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई है। मैनपुर क्षेत्र के धोबनडीह नदी में ये ट्रैक्टर फंस गया था। फिर कैसे निकाला गया…पढ़िए 

किसान कहां जा रहा था 

दरअसल, किसान ट्रैक्टर में सवार होकर मक्का की फसल में दवाई छिड़कने के लिए गया था। इसके बाद वहां से वापस आ रहा था। इसी बीच अचानक सोंढुर नदी में बाढ़ आ गई है और वो डूबते-डूबते बच गया है। हालांकि JCB की मदद से बाढ़ में फंसे ट्रैक्टर को किसी तरह निकाला गया है। अहम बता यह है कि, मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण नदी में पुल निर्माण के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक यहां पर पुल बनता हुआ नजर नहीं आ रहा है। 

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply