छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
शिवरीनारायण में महानदी के बाबाघाट पर बाढ़ बचाव मॉकड्रील का आयोजन

जांजगीर चांम्पा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में आज प्रातः 11,30 बजे महानदी के बाबाघाट पर बाढ़ बचाव संबंधी मॉकड्रील का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में कलेक्टर महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय सहित सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे ।
मॉकड्रील के दौरान बाढ़ आपदा की स्थिति में त्वरित बचाव, राहत एवं समन्वय की तैयारियों का प्रदर्शन किया गया । नगर सेना के गोताखोरों ने बोट, लाइफ जैकेट, रस्सी, पेड़ कटर जैसे उपकरणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किए। मॉकड्रील का उद्देश्य आपदा के समय प्रशासन, बचाव दल और आमजन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है, जिससे वास्तविक आपदा की स्थिति में जान-माल की हानि न्यूनतम हो सके।