चांपा बीच बाजार एयरगन से चली दो राउंड गोली

सब्जी विक्रेता से आपसी विवाद पर कान और पेट में मारी गोली
चांपा
नगर में बीती शाम के वक्त बीच बाजार में गोली चलने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। परशुराम चौक के समीप स्थित दैनिक सब्जी बाजार में आपसी विवाद के चलते युवक पिंटू थवाईत ने एयरगन से दूसरे युवक सब्जी विक्रेता रामकुमार देवांगन पर 2 राउंड फायर कर दिया। इस घटना में पहली गोली रामकुमार देवांगन के कान पास से निकल गयी दूसरे राउंड में गोली पेट में लगी। जिसको बीडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें बिलासपुर रिफर कर दिया है। इस घटना ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे बिना किसी डर के बीच बाजार में गोलीबारी करने से भी नहीं हिचकिचा रहे। पुलिस की गश्त और निगरानी को चुनौती देते हुए इस तरह की घटनाएं आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही हैं। फिलहाल, पुलिस विवाद की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक विवाद का कारण सामने नहीं आ पाया है।