छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
CG Breaking: जर्जर स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, पढ़ाई कर रहे 6 बच्चे घायल, कई साल से नहीं हुई मरम्मत
जांजगीर चांपा : जिले में सरकारी स्कूल का प्लास्टर गिरने से स्कूल में पढ़ाई कर रहे 6 बच्चे घायल हो गए। बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम पंचायत पुटपुरा का सरकारी स्कूल का भवन पुराना हो गया था, उसके बाद से स्कूल में किसी भी तरह से कोई भी मरम्मत नहीं की गई थी।
ग्रामीणों के मुताबिक कक्षा छठवीं में पढ़ाई कर रहे बच्चों के सिर पर छत का प्लास्टर गिरा उसके बाद अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया हैं। अभिभावकों ने स्कूल भवन के जर्जर हालत में होने को लेकर सवाल खड़े किया हैं और जिला प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।
ग्रामीणों ने जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।